Feb 16, 2017

सुरमई रात है सितारे हैं-जोरू का भाई १९५५

सन १९५५ की फिल्म जोरू का भाई महाशक्ति फिल्म्स नामक
संस्था ने बनाई और इसका निर्देशन चेतन आनंद ने किया .
विजय आनंद, शीला रमानी, बलराज सहनी और जॉनी वॉकर
इसके प्रमुख कलाकार हैं.

फिल्म में जयदेव का संगीत है और फिल्म में दो गीतकारों के
गीत हैं-साहिर और विश्वामित्र आदिल. प्रस्तुत गीत साहिर का
लिखा हुआ है. इसे लाता मंगेशकर ने गाया है और ये गीत
तलत महमूद की आवाज़ में भी उपलब्ध है फिल्म में.




गीत के बोल:

सुरमई रात है सितारे हैं
आज दोनों जहाँ हमारे हैं
सुबह का इंतज़ार कौन करे
सुबह का इंतज़ार कौन करे

फिर यह रुत ये समा मिले न मिले
फिर यह रुत ये समा मिले न मिले
आरज़ू का चमन खिले न खिले
वक़्त का ऐतबार कौन करे
सुबह का इंतज़ार कौन करे

ले भी लो हम को अपनी बाहों में
ले भी लो हम को अपनी बाहों में
रूह बेचैन है निगाहों में हाय
इल्तजा बार बार कौन करे

इल्तजा बार बार कौन करे
सुबह का इंतज़ार कौन करे
सुबह का इंतज़ार कौन करे
................................................................
Surmayi raat hai-Jori ka bhai 1955

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP